10 Similarities between Corona virus & Men suffering from false DV/498A/FIR/Cases:-
- दोनो ही जब तक खुद के घर या बहुत नज़दीकी को ना हो मज़ाक ही लगता है।
- दोनो में ही पूरे गली, मोहल्ले व आस पास के लोगों को पता लगते ही पीड़ित व पूरा परिवार चर्चा का विषय बन जाते हैं।
- दोनो में ही पड़ोसी, रिश्तेदार व समाज के लोग पीड़ित से दूरी बनाने लगते हैं।
- यहाँ तक की ठीक/बेगुनाह साबित होने पर भी समाज का पहले जैसा सामान्य बर्ताव नहीं रहता।
- रिपोर्ट चाहे झूठी ही हो पर समाज का अलगथलग वाला रवैया आपको दिमागी तौर से आहत करता है।
- दोनो में ही घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी पीड़ित परिवार को चर्चा का विषय बना देती है।
- दोनो में ही पीड़ित को हर जगह isolation का सामना करना पड़ता है।
- दोनो के सफल ईलाज के लिए कड़वे अनुभव व कड़वे घूँट पीने पड़ते हैं।
- दोनो में ही पीड़ित सोचता है, इसमें मेरा क्या कसूर था, जबकि भुगतना परिवार को भी पड़ रहा है।
- दोनो में ही हज़ारों लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी, पीड़ित वापस सकुशल घर लौट पायेगा या नहीं कोई गारंटी नहीं।
Very interesting & True comparison Sir.👌👌👍