Similarities Between Sufferings from Corona and 498A

10 Similarities between Corona virus & Men suffering from false DV/498A/FIR/Cases:-

  1. दोनो ही जब तक खुद के घर या बहुत नज़दीकी को ना हो मज़ाक ही लगता है।
  2. दोनो में ही पूरे गली, मोहल्ले व आस पास के लोगों को पता लगते ही पीड़ित व पूरा परिवार चर्चा का विषय बन जाते हैं।
  3. दोनो में ही पड़ोसी, रिश्तेदार व समाज के लोग पीड़ित से दूरी बनाने लगते हैं।
  4. यहाँ तक की ठीक/बेगुनाह साबित होने पर भी समाज का पहले जैसा सामान्य बर्ताव नहीं रहता।
  5. रिपोर्ट चाहे झूठी ही हो पर समाज का अलगथलग वाला रवैया आपको दिमागी तौर से आहत करता है।
  6. दोनो में ही घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी पीड़ित परिवार को चर्चा का विषय बना देती है।
  7. दोनो में ही पीड़ित को हर जगह isolation का सामना करना पड़ता है।
  8. दोनो के सफल ईलाज के लिए कड़वे अनुभव व कड़वे घूँट पीने पड़ते हैं।
  9. दोनो में ही पीड़ित सोचता है, इसमें मेरा क्या कसूर था, जबकि भुगतना परिवार को भी पड़ रहा है।
  10. दोनो में ही हज़ारों लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी, पीड़ित वापस सकुशल घर लौट पायेगा या नहीं कोई गारंटी नहीं।

1 thought on “Similarities Between Sufferings from Corona and 498A”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *